Budget 2024: बीते 20 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि आम चुनाव के बाद देश का बजट जुलाई के आखिरी सप्ताह में आ रहा है. इससे पहले 2004 से लेकर 2019 तक चुनाव के बाद जुलाई के पहले हफ्ते में ही बजट पेश हो जाता था. इस बार खास बात तो ये है जुलाई के महीने में अभी तक विदेशी निवेशक शेयर बाजार में 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश कर चुके हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एनएसडीएल पर किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं.
#budget2024 #Unionbudget #FMSitharaman #NirmalaSitharaman #ShareMarketToday #agriculturesector #budget #agriculture #etnow #unionbudget2024 #PMawasyojana #homeloan #kisansammannidhi #schemesforfarmer #budgetforfarmers
~PR.147~ED.318~ED.148~GR.124~